[ad_1]
चूरू। डीएसटी व थाना सरदारशहर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा नंबर के एक ट्रक से एक करोड रुपए कीमत का 1150 किलो अवैध डोडा पोस्त जप्त कर हरियाणा के सिरसा निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिले में अवैध मादक पदार्थ, शराब, हथियार आदि की तस्करी एवं अपराधियों की घर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा व सीओ पवन कुमार भदोरिया के सुपरविजन एवं एसएचओ सरदारशहर मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में थाना पुलिस व डीएसटी द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई है।
डीएसटी के कांस्टेबल कृष्ण मीणा की आसूचना पर दोनों टीमों ने हरियाणा नंबर के एक सन्दिग्ध ट्रक को रुकवाया। तलाशी में प्लास्टिक के कट्टों में एक करोड रुपए कीमत का 1150 किलो अवैध डोडा पोस्त मिलने पर हरियाणा के सिरसा निवासी आरोपी अंकुश अरोड़ा पुत्र राजकुमार (30) व सोनू नायक पुत्र मांगेराम (23) को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। अग्रिम अनुसंधान थाना भानीपुरा द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link