[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 12 मार्च 2024 6:31 PM
करौली। करौली में डीएसटी व थाना सपोटरा पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध दो अलग-अलग कार्रवाई में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 115 ग्राम 11 मिलीग्राम स्मैक जप्त की है। जप्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 46 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि दोनों कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ आरोपी धनराज मीना पुत्र धुंधीराम (40), बबलू मीना उर्फ लक्ष्मी चंद पुत्र सूका लाल (28), बलराम मीना पुत्र सूका लाल, दिलखुश मीना पुत्र किशोर, मोनू उर्फ मनमोहन मीना पुत्र राम खिलाड़ी व महेंद्र मीना पुत्र श्रीलाल को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी सपोटरा थाना इलाके के ही रहने वाले हैं।
एसपी मेहरड़ा ने बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने जिले के सभी एसएचओ एवं डीएसटी द्वारा ऐसे अपराधों में लिप्त बदमाशों पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को एसएचओ सपोटरा अनिल कुमार मय टीम के गश्त पर थे। इनायती गांव के पास तीन युवक पुलिस को देकर भागने लगे जिन्हें घेर कर पकड़ा गया।
पकड़े गए युवक धनराज मीना, बबलू मीना व बलराम मीना की तलाशी ली गई तो इनके पास कुल 57 ग्राम 61 मिलीग्राम स्मैक मिली। इस पर स्मैक जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में तीनों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी मेहरड़ा ने बताया कि नारोली डांग चौकी प्रभारी अबजीत कुमार एसआई मय टीम द्वारा बीलवाड़ की डोगरी में पहाड़ पर बैठे तीन सन्दिग्ध युवकों को पकड़ा। आरोपी मोहन उर्फ मनमोहन मीना, दिलखुश मीना एवं महेंद्र मीना की तलाशी में 57 ग्राम 65 मिलीग्राम स्मैक मिली। जिसे जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों से स्मैक की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-6 accused arrested with greater than 115 grams of smack, value in worldwide market is Rs 46 lakh
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link