[ad_1]
khaskhabar.com : रविवार, 04 जुलाई 2021 11:24 AM
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक युवक के पास से रेल सुरक्षा बल ने लगभग 51 लाख की रकम बरामद की गई है। यह रकम हवाला की होने का अंदेशा है, इसलिए मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है । पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रेल सुरक्षा के उपनिरीक्षक आर के चाहर, आरक्षक अमित यादव व शहजाद खान रेलवे स्टेशन में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गाडी संख्या 01464 सोमनाथ एक्सप्रेस में कोच नंम्बर बी दो सीट नं. एक पर यात्रा कर रहे यात्री पर उनको शक हुआ। उससे पूछताछ की गई तो उसने हंगामा कर दिया।
आरपीएफ को मामला संदेहास्पद लगने पर यात्री को ट्रेन से उतारकर पूछताछ की गई। युवक की पहचान भोपाल निवासी राजेश पाल के तौर पर हुई, उसके बैग से 50 लाख 94 हजार रुपये बरामद किए गए है। इतनी बड़ी रकम मिलने पर सूचना आयकर विभाग को दी गई । सहायक आयुक्त योगेन्द्र ठाकुर द्वारा अपने स्टाफ के साथ आरोपी से पूछताछ कर जांच की कार्यवाही की जा रही है।
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link