[ad_1]
khaskhabar.com : शनिवार, 24 दिसम्बर 2022 6:18 PM
करौली । जिला स्पेशल टीम और थाना सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश भूपेंद्र ठाकुर पुत्र महेश (26) निवासी कासोटी खेड़ा थाना सदर बाड़ी जिला धौलपुर को गिरफ्तार कर इसके पास से 5 अवैध देशी कट्टे, 40 जिंदा कारतूस एवं एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के नवीन प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि अवैध हथियारों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। शनिवार को स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह मय टीम द्वारा थाना अधिकारी सदर कृपाल सिंह को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति मेहंदी कलर की जैकेट व नीली जींस पहने बाइक से सर मथुरा की तरफ से करौली की ओर अवैध हथियार लेकर आ रहा है।
इस सूचना पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा कोढर मोड के आगे चेनपुर पुलिया पर नाकाबंदी की गई। सर मथुरा की ओर से तेज गति से एक बाइक आ रही थी, जिसके पीछे डीएसटी की टीम लगी थी। पुलिस नाकाबंदी देख बाइक सवार वापस मुड़कर भागने लगा। जिसका पीछा कर दोनों ही टीमों ने घेरा देकर पकड़ लिया। बाइक की टंकी पर प्लास्टिक के कट्टे में 5 अवैध देशी कट्टे और 40 कारतूस मिले। जिन्हें जब्त कर आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पांचों देशी कट्टे बाड़ी जिला धौलपुर निवासी अंकित परमार पुत्र जयेंद्र तथा 40 कारतूस बरखेड़ा थाना सपऊँ क्षेत्र निवासी मुर्रा उर्फ देवेंद्र ठाकुर से खरीद कर लाना बताया। अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त लोगों के बारे में जानकारी के लिए पुलिस की टीम आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Illegal arms stockpile recovered in Karauli – 5 unlawful nation made pistols, 40 cartridges and a motorbike smuggler arrested
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link