Home Crime पुलिस ने मेवाती गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा, पांच फरार

पुलिस ने मेवाती गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा, पांच फरार

0
पुलिस ने मेवाती गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा, पांच फरार

[ad_1]

1 of 1

Police arrested four miscreants of Mewati gang, five absconding - Crime News in Hindi




नोएडा। नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने अन्तर्राज्यी मेवाती वाहन चोर गिरोह के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नोएडा के ओखला पक्षी विहार के गेट के पास से चोरी की योजना बना रहे थे। इस दौरान नौ बदमाशों की जानकारी थी। पुलिस की घेराबंदी देख पांच बदमाश फायर करते हुए वहां से फरार हो गए। फरार बदमाशों की गिरफ्तार के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की पहचान राहुल उर्फ मोनू , इंसाफ, चांद और सलमान के रूप में की है। इनके कब्जे से चोरी की क्रेटा कार एवं मोटर साइकिल एवं होंडा सिटी कार बरामद की है। इस गिरोह के 5 अन्य साथी टाटा 407 एवं बुलेरो पिकअप लेकर मौके से फरार हो गए। फरार बदमाशों ने थाना सेक्टर-24, थाना सेक्टर-58, थाना फेस 1 व थाना सेक्टर-20 से चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों की चोरियां की है।

पुलिस ने बताया कि ये लोग वाहन चोरी करने के पहले रेकी करते है। इसके बाद अन्य साथियों को बुलाकर चोरी करते है। चोरी के समय ये लोग अपने साथ बुलेरो पिकअप या टाटा 407 गाड़ी भी लाते है। इसलिए कि जब गाड़ी का लॉक नहीं टूटे तो ये उसे उठाकर पिकअप में रखकर अपने साथ ले जाते है। ये गैंग दिल्ली एनसीआर में अब तक करीब 100 से ज्यादा वाहनों को चोरी कर चुका है।

चोरी करने के दौरान यदि पुलिस या वाहन मालिक चोरी करते हुए देख ले तो ये फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो जाते है। चोरी किये वाहनों को राजस्थान एंव हरियाणा के मेवात क्षेत्र में ले जाकर वाहनों का वास्तविक इंजन नंबर व चेसिस नंबर को घिसकर मिटा देते है और उसी कंपनी, मॉडल/मार्का के अन्य किसी वाहन का इंजन नंबर व चेसिस नंबर चोरी किये वाहन पर गोद कर उसकी फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाकर उसको असली के रूप में बताकर वाहन राजस्थान व हरियाणा मे बेच देते है। इन वाहनों का अधिकांश प्रयोग गोवंश की तस्करी एंव गो मांस की ब्रिकी में भी किया जाता है। चोरी के वाहन को बेचने से मिले धन को आपस में बांटकर अपनी आजीविका चलाते हैं।
–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here