![फतेहाबाद और पलवल में फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले सलाखों के पीछे फतेहाबाद और पलवल में फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले सलाखों के पीछे](https://mynews24x7.in/wp-content/uploads/https://www.khaskhabar.com/s3-storage/khaskhabar/khaskhabarimages/img500/haryana-police-1-74-1703164539-607480-khaskhabar.jpg)
[ad_1]
इसी प्रकार, एक अन्य मामले में पलवल जिला में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा 16 दिसंबर को रात्रि 10.30 बजे जिला पलवल की तहसील होडल में व्यापारी श्यामलाल (काल्पनिक नाम) के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी।
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link