[ad_1]
khaskhabar.com : गुरुवार, 27 अगस्त 2020 3:58 PM
जयपुर। सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की स्पेशल टीम ने टोंक में कार्रवाई कर गुरुवार को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में डोडा चूरा व अफीम बरामद की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े बदमाशों के बारे में पता लगा रही है।
महानिदेशक पुलिस (अपराध) एम.एल.लाठर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित प्रेमचंद माहेश्वरी (51) निवासी लाम्बाहरिसिंह टोंक को गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि आरोपित ने अपने मकान में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ इकठा किया हुआ है।
सूचना पर टीम ने कार्रवाई कर गुरुवार को तस्कर प्रेमचंद के मकान पर छापेमारी की कार्रवाई की। तलाशी में 89 किलोग्राम डोडा चूरा और 240 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने आरोपित तस्कर प्रेमचंद को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से मिले अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया गया। पूछताछ में दो आरोपितों को नामजद किया गया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-CID recovered huge amounts of dodachura and opium, smuggler arrested
[ad_2]
Source link