[ad_1]
khaskhabar.com : शुक्रवार, 04 सितम्बर 2020 1:03 PM
जयपुर। विद्याधर नगर इलाके में ज्वैलर्स दुकान में लाखों रुपए की नकबजनी मामले में पुलिस ने शातिर नकबजन डेढ आख को गुरुवार शाम जयपुर जेल से प्रोडक्षन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बल्ला बावरिया उर्फ डेढ आख (29) गांव श्रीरामपुरा बडा नरैना हाल कच्ची बस्ती गांव बासडी भांकरोटा का रहने वाला है। पूर्व में नकबजनी मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जयपुर जेल भेजा था। विद्याधर नगर थाना पुलिस गुरुवार शाम नकबजन बल्ला बावरिया उर्फ डेढ आख को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर नकबजनी का माल बरामदगी के प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि जगदम्बा कॉलोनी नया खेडा निवासी अशोक कुमार सोनी ने 5 फरवरी को मामला दर्ज कराया था। उसकी ज्वैलरी शॉप जय शीश के दानी का रात्रि करीब ढाई बजे नकबजनों ने ताले तोड़े। दुकान से 13 किलोग्राम चांदी के गहने, 45 ग्राम सोने के गहने, 30 हजार रुपए, कैमरा रिकोडिग मशीन व अन्य सामना चोरी कर ले गए।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link