[ad_1]
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम होना स्कूल स्तरीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर लाया है। शिक्षा निदेशालय की खेल शाखा ने दिल्ली राज्य स्कूल खेल की नई तारीखों का आर्डर जारी कर दिया है। अंडर-14 से अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी इनमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। यह खेल सितंबर महीने के मध्य से शुरू होने थे, लेकिन राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की मार को देखते हुए इनको स्थगित कर दिया गया था।
29 नवंबर से दो दिसंबर तक फुटबाल गेम
उप-शिक्षा (खेल) निदेशक योगेश पाल सिंह ने बताया कि खेल प्रतिस्पर्धाएं विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन सिखाने, नई दिशा देने व उनके शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने बताया कि फुटबाल का आयोजन पीतमपुरा स्थित सरकारी विद्यालय में 29 नवंबर से दो दिसंबर तक किया जाएगा।
इन खेलों का भी होगा आयोजन
बास्केटबाल का आयोजन पीतमपुरा स्थित खेल परिसर में 24-25 नवंबर को होगा। योगेश पाल सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में खो-खो, कुराश, ताइक्वांडो, साफ्टबाल, टेबल टेनिस, वालीबाल, योग, क्रिकेट, बेसबाल, नेटबाल, कबड्डी, थ्रोबाल व अन्य खेल प्रतिस्पर्धाएं विभिन्न खेल परिसरों में नवंबर अंत से दिसंबर मध्य तक आयोजित होंगी।
Posted By Shubham Sharma
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link