Home Latest KVS 52nd National Sports Meet: अंडर 17 कबड्डी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची चेन्नई-वाराणसी-गुरुग्राम की टीम

KVS 52nd National Sports Meet: अंडर 17 कबड्डी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची चेन्नई-वाराणसी-गुरुग्राम की टीम

0
KVS 52nd National Sports Meet: अंडर 17 कबड्डी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची चेन्नई-वाराणसी-गुरुग्राम की टीम

[ad_1]

जागरण संवाददाता, जम्मू। (KVS 52nd National Sports Meet) चेन्नई, वाराणसी और गुरुग्राम ने मौलाना आजाद स्टेडियम में जारी केंद्रीय विद्यालय संगठन की 52वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत लड़कियों के अंडर 17 आयुवर्ग के कबड्डी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

अंडर 17 आयुवर्ग के प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबलों में चेन्नई ने भुवनेश्वर को 52-15 अंकों, वाराणसी ने तिनसुकिया को 43-16 अंकों और गुरुग्राम ने जयपुर को 41-18 अंकों से परास्त कर जीत दर्ज की है।

इससे पहले खेले गए लीग मुकाबलों में गुरुग्राम ने बेंगलुरु को 38-14 से, कोलकाता ने एर्नाकुलम को 32-17 से, बेंगलुरु ने गुरुग्राम को 38-14 से रायपुर ने आगरा को 42-17 से, जयपुर ने अहमदाबाद को 47-11 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। गुवाहाटी ने चंडीगढ़ को 37-33 के रोमांचक मुकाबले में हराया।

यह भी पढ़ें: Jammu News: कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक को लेकर सियासी पारा हाई, फारूक बोले- लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है यह कदम

कोलकाता ने जम्मू को 47-33 से किया पराजित

एक बेहद रोमांचक मुकाबले में तिनसुकिया और पटना के बीच 34-34 अंकों के साथ मैच बराबरी रहा। रांची ने वाराणासी को 21-20 के नज़दीकी मुकाबले में हराया। अन्य मुकाबलों में देहरादून ने भुवनेश्वर को 46-34 से, दिल्ली ने चंडीगढ़ को 45-32, कोलकाता ने जम्मू को 47-33 से पराजित किया।

अंडर-14 मुकाबले में  गुरुग्राम ने जम्मू को 42-3 से हराया

इसी बीच अंडर-14 मुकाबलों में पटना ने चंडीगढ़ को 71-18 से, कोलकाता ने गुरुग्राम को 37-9 से, चेन्नई ने दिल्ली को 45-14 से, कोलकाता ने चंडीगढ़ को 48-5 से, गुरुग्राम ने जम्मू को 42-3 से, बेंगलुरु ने लखनऊ को 40-14 से, चेन्नई ने एर्नाकुलम को 34-5 से, पटना ने जम्मू को 44-10 से पराजित किया। हैदराबाद ने मुंबई को 28-26 तथा भोपाल ने रायपुर को 37-36 से रोमांचक मुकाबले में हराया।

वाराणासी ने भुवनेश्वर को 37-20 से हरा विजयी अभियान को रखा जारी 

अंडर-14 कबड्डी के अन्य मुकाबलों में अहमदाबाद ने आगरा को 36-29 से, मुंबई ने आगरा को 43-31 से, जबलपुर ने भोपाल को 42-38 से, भुवनेश्वर ने दिल्ली को 39-29 से, पटना ने राँची को 34-24 से, रांची ने चंडीगढ़ को 36-24 से, अहमदाबाद ने मुंबई को 40-36 से, रायपुर ने जबलपुर को 42-24 से और वाराणासी ने भुवनेश्वर को 37-20 से पराजित कर अपना विजय रथ आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: Jammu: मनी लांड्रिंग मामले में लाल सिंह से फिर पूछताछ, कार्रवाई होने तक ईडी कार्यालय के बाहर पत्नी-बेटा रहे मौजूद

Posted By Monu Kumar Jha

[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here