Home Crime अंतर्राज्यीय रॉक स्टार वाहन चोर गैंग का पदार्फाश, लीडर गिरफ्तार, चोरी की 24 बाइक बरामद

अंतर्राज्यीय रॉक स्टार वाहन चोर गैंग का पदार्फाश, लीडर गिरफ्तार, चोरी की 24 बाइक बरामद

0
अंतर्राज्यीय रॉक स्टार वाहन चोर गैंग का पदार्फाश, लीडर गिरफ्तार, चोरी की 24 बाइक बरामद

[ad_1]

1 of 1

Interstate rock star vehicle thief gang busted, leader arrested, 24 stolen bikes recovered - Noida News in Hindi




ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस ने अंतर्राज्यीय रॉक स्टार वाहन चोर गैंग लीडर विपिन पुत्र बदलू निवासी बिरोनडी फौलादपुर, थाना चोला, जिला बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के सिग्मा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशादेही पर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली – एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गयी 24 मोटरसाइकिल (फर्जी नम्बर प्लेट लगी व चेसिस नम्बर घिसी हुयी) बरामद हुई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त शातिर किस्म का अंतर्राज्यीय वाहन चोर है, जिनका दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एक सक्रिय गैंग है। जिसका गैंग लीडर विपिन है। अभियुक्त शिवम इस गैंग का सक्रिय सदस्य है। दोनों खुद को मोटरसाइकिल चोरी में रॉक स्टार मानते हैं और अपनी मोटर साइकिल के पीछे दी रॉक लिखकर चलते है। इस गिरोह से पूछताछ के दौरान अलग अलग राज्यों से मोटर साइकिल चोरी की लगभग पांच दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देने का कबूल नामा किया गया है।

अभियुक्तों द्वारा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घूम फिरकर रेकी करके खासकर स्पलैण्डर मोटरसाइकिल को टारगेट कर चोरी करते हैं। चोरी की गयी मोटर साइकिलों पर पुलिस को धोखा देने की नियत से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व चेसिस नम्बर घिसकर मोटर साइकिलों को गैराज में लाकर खडा करके चोरी की गयी मोटर साइकिलों के सामान को स्वयं के गैराज में मरम्मत के लिए आयी मोटरसाइकिल में बदलकर अवैध धन अर्जित करते हैं। अभियुक्त शिवम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश प्रयास जारी है।
–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Interstate rock star car thief gang busted, chief arrested, 24 stolen bikes recovered


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here