Home Crime अजमेर पुलिस ने पकड़े महाराष्ट्र गैंग के 7 मोबाइल चोर, लाखों रुपए कीमत के 56 मोबाइल बरामद

अजमेर पुलिस ने पकड़े महाराष्ट्र गैंग के 7 मोबाइल चोर, लाखों रुपए कीमत के 56 मोबाइल बरामद

0
अजमेर पुलिस ने पकड़े महाराष्ट्र गैंग के 7 मोबाइल चोर, लाखों रुपए कीमत के 56 मोबाइल बरामद

[ad_1]

1 of 1

Ajmer police caught 7 mobile thieves of Maharashtra gang, 56 mobiles worth lakhs rupees recovered - Ajmer News in Hindi




अजमेर । जिले की दरगाह थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के चोर गिरोह का खुलासा किया है। 7 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर इनसे लाखों रुपए कीमत के 56 मोबाइल बरामद किए गए है। आरोपी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर यहां पर वारदातें किया करते हैं। दरगाह थाना पुलिस इस साल अब तक चोरों से कुल 410 मोबाइल बरामद कर चुकी है।

एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि 1 नवंबर को थाना दरगाह पर मोबाइल चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था। क्षेत्र में मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान आईपीएस व सीओ गौरीशंकर के सुपरविजन तथा थानाधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व में थाना दरगाह से 14 पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम ने अजमेर शहर के अभय कमांड सेंटर के कैमरो एवं बाजार व प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्धों को चिन्हित किया। मुखबिर एक्टिव कर उनके बारे में सूचनाएं एकत्रित की। प्राप्त आसूचना के आधार पर 7 चोरों को गिरफ्तार कर विभिन्न कंपनियों के 56 मोबाइल बरामद किये गये है। आरोपियों से पुलिस की टीम गहनता से अनुसंधान कर रही है।
इन्हें किया गिरफ्तार
भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर दरगाह थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की वारदात करने वाले महाराष्ट्र के नासिक जिले के थाना आजाद नगर मालेगाव निवासी नवीद अख्तर अंसारी पुत्र शफीक अहमद (30) व जियाउर रहमान पुत्र शोकत हुसैन (22) तथा थाना पंवारवाड़ी निवासी मोहम्मद अनवर पुत्र मोहम्मद अकबर (34), शेख रफीक पुत्र शेख कल्दर (24), साजिद शेख पुत्र शेख शब्बीर (35), उमर फारूक पुत्र शेख लतीफ (20) एवं शेख लईक पुत्र शेख अतीक (30) को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Ajmer police caught 7 cell thieves of Maharashtra gang, 56 mobiles value lakhs rupees recovered


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here