Home Crime आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई, 40 जगह दबिश, 13 तस्कर गिरफ्तार

आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई, 40 जगह दबिश, 13 तस्कर गिरफ्तार

0
आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई, 40 जगह दबिश, 13 तस्कर गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

Action on drug mafias under Operation Clean Sweep, raids at 40 places, 13 smugglers arrested - Jaipur News in Hindi




जयपुर। आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर शहर में ड्रग्स माफियाओं के तहत कार्रवाई कर 40 जगह दबिश दी गई। पुलिस ने 13 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 44 ग्राम स्मैंक व 1 किलो 500 ग्राम गांजा, तस्करी में प्रयुक्त कार व एक्टिवा स्कूटी एवं बिक्री के 1 लाख 95 हजार रुपए जब्त किए गए है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 353 प्रकरण दर्ज कर 453 आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आपरेशन क्लीन स्वीत के तहत कार्रवाई कर जयपुर शहर में नशीले एवं मादक पदार्थों की सप्लाई एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध चौमू, हरमाडा, विष्वकर्मा, बगरू, शास्त्री नगर, कानोता, षिप्रापथ, मुहाना, करधनी, करणी विहार, झोटवाडा, मानसरोवर, ट्रांसपोर्ट नगर, विधाधर नगर, भट्टा बस्ती आदि थाना इलाकों में एक साथ 40 जगह दबिश देकर गांजा/स्मैक बरामद किए गए। आरोपी मादक पदार्थ के साथ साथ अन्य अपराधों में लिप्त है जिस पर 13 कार्टून देशी/अग्रेजीशराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

इन्हे किया गिरफ्तार, यह हुआ बरामद – कार्रवाई के दौरान अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित जाहिद हुसेन (34) निवासी इन्द्रगढ बुन्दी हाल मेहनत नगर हटवाडा रोड सोडाला व विक्रम मेरूठा उर्फ बिजेन्द्र (23) निवासी करवर बुन्दी हाल शिव विहार महिमा सर्किल के पास मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 40 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक व 1 लाख 80 हजार 400 रुपए व एक कार जब्त की गई। आरोपित अजय सांसी (22) निवासी सांसी बस्ती खादी बाग चौमू को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 235 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपित हीरा देवी (50) निवासी गांव माचडा हरमाडा को गिरफ्तार कर 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपित ताराचन्द सांसी (45) निवासी जोबनेर हाल भारत नगर कच्ची बस्ती हरमाडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 85 ग्राम गांजा, आरोपित बाबुलाल (30) निवासी आंनद लोक रामपुरा डाबडी चौमू व उसकी पत्नी राजकुमारी को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 77.42 ग्राम गांजा व ब्रिकी के 7 हजार 500 रुपए व एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई। आरोपी अशोक शर्मा निवासी बंधू नगर मुरलीपुरा हाल रोड नंबर-1 सीकर रोड से 100 ग्राम गांजा, आरोपित वसीम खान (21) निवासी डिग्गी रोड सांगानेर से 4 ग्राम स्मैंक, आरोपित रामनिवास माली (49) निवासी आदर्श कॉलोनी बगरू से 339 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपित काली देवी (50) निवासी सीताराम नगर कच्ची बस्ती त्रिवेणी नगर शिप्रापथ के कब्जे से 130 ग्राम गांजा, आरोपित रामरतन (69) निवासी नायला कानोता के कब्जे से 324 ग्राम गांजा, आरोपित मुकेश सुनो (40) निवासी माधव नगर मुहाना के कब्जे से 140 ग्राम गांजा और करधनी थाने के हिस्ट्रीशीटर अनिल सांसी के ठिकाने पर दबिश देकर अवैध देशी/अग्रेजी शराब/ बीयर के 13 कार्टून के साथ आरोपित शेरू सांसी (20) निवासी रेनवाल को गिरफ्तार कर माल व बिक्री के 6 हजार 410 रुपए जब्त किए गए।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Action on drug mafias under Operation Clean Sweep, raids at 40 places, 13 smugglers arrested



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here