Home Crime कुख्यात इनामी तस्कर कमल सिंह राणा को सहयोग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

कुख्यात इनामी तस्कर कमल सिंह राणा को सहयोग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

0
कुख्यात इनामी तस्कर कमल सिंह राणा को सहयोग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

Four accused who cooperated with notorious prize smuggler Kamal Singh Rana arrested - Pratapgarh News in Hindi




प्रतापगढ़ । राजस्थान व मध्य प्रदेश से 70 हजार रुपये के इनामी कुख्यात तस्कर कमल सिंह राणा को संश्रय देकर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में आर्थिक और भौतिक रूप से सहयोग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि थाना जीरण जिला नीमच मध्य प्रदेश निवासी आरोपी भारत सिंह पुत्र गोविंद सिंह (40), हस्तीमल सुथार पुत्र रमेश चंद्र (45) और सुदीप कुमार उर्फ भरत पाटीदार पुत्र शिवनारायण (40) तथा थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश निवासी तूफान सिंह पुत्र भवानी सिंह (26) को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि कुख्यात तस्कर कमल राणा के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में आर्थिक और भौतिक रूप से सहयोग करने वाले 23 व्यक्तियों को नामजद किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी भागचंद मीणा, सीओ आशीष कुमार के सुपर विजन एसएचओ छोटी सादड़ी दीपक कुमार व एसएचओ सुहागपुरा इंद्रजीत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाकी अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
एसपी ने बताया कि कमल सिंह राणा अवैध मादक पदार्थों व अवैध फायर आर्म्स की तस्करी, लूट, हत्या, अपहरण, धोखाधड़ी, चोरी, फिरौती एवं हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों में वांछित है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों को इस बारे में पता होने के बावजूद भी इन्होंने इसे आर्थिक और आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Four accused who cooperated with infamous prize smuggler Kamal Singh Rana arrested


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here