Home Crime जयपुर कमिश्नरेट में 7 करोड़ रुपए के जब्त वाहन हुए कबाड़!

जयपुर कमिश्नरेट में 7 करोड़ रुपए के जब्त वाहन हुए कबाड़!

0
जयपुर कमिश्नरेट में 7 करोड़ रुपए के जब्त वाहन हुए कबाड़!

[ad_1]

1 of 1

7 crore rupees seized vehicles in Jaipur Commissionerate - Jaipur News in Hindi




जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट के थानों में जब्त करीब 15 हजार से ज्यादा वाहन निस्तारण को लेकर कबाड़ में तबदील होते नजर आ रहे है। चोरी के जब्त वाहनों के मालिकों को पुलिस की ओर से अवगत कराया गया, लेकिन एफआर मिलने पर इंश्योरेस कंपनी से क्लेम उठा चुके मालिकों ने भी चुप्पी साध ली। दूसरी ओर, इंश्योरेंस कंपनियों को कई बार वाहनों के बारे में सूचना भेजी गई, लेकिन इंश्योरेंस कंपनी भी कबाड़ वाहनों को उठाने को लेकर अनदेखी कर रही है।

सूत्रों की माना जाए, तो इंश्योरेंस कंपनी कबाड़ हुए वाहनों को जगह के अभाव के चलते भी थानों से नहीं ले रही है। हालांकि, राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेशभर में करीब 2 वर्ष पूर्व मालखाना खाली करो अभियान चलाया गया था। जिसके तहत जब्त किए वाहनों की निलामी भी की गई थी, मगर ज्यादातर कबाड़ वाहनों को खरीदने के लिए लोगों ने इच्छा नहीं दिखाई और थाना परिसर में कबाड़ वाहन यथा स्थिति पड़े नजर आए। कबाड़ हुए वाहनों की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। बारिश के पानी के कारण वाहनों पर लगी मिट्टी में भी पौधे व घास उग आई है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-7 crore rupees seized vehicles in Jaipur Commissionerate



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here