Home Crime जयपुर में आपसी लेन-देन में युवक को गोली मारी

जयपुर में आपसी लेन-देन में युवक को गोली मारी

0
जयपुर में आपसी लेन-देन में युवक को गोली मारी

[ad_1]

1 of 1

Youth shot in mutual transaction in Jaipur - Jaipur News in Hindi




जयपुर। सांगानेर इलाके में गुरुवार दोपहर आपसी लेन-देन को लेकर कार सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई और हमलावर फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने नाकाबंदी कर कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
एसएचओ शिव दयाल ने बताया कि हाथ में गोली लगने से गोविन्दपुरा निवासी विक्रम घायल हुआ है। घटनाक्रम के मुताबिक, प्रताप नगर थाने का बदमाश किशन कुमार मीणा उर्फ के.के.मीणा का विक्रम से लेन-देने का लेकर बातचीत चल रही थी। दोपहर करीब दो बजे किशन कुमार अपने साथी सरजू बिहारी सहित चार-पांच जनों के साथ दो गाडिय़ां लेकर बम्वाला गांव पहुंचा। वहां मिले विक्रम से खड़े होकर किशन कुमार कुछ देर बातचीत करता रहा। जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और किशन कुमार ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। तीन-चार फायर करने पर एक गोली विक्रम के हाथ में जा लगी। जिसके बाद हमलावर अपनी गाडिय़ो ंलेकर वहां से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग में एक युवक के गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए तुरंत नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। घायल विक्रम को पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से खाली खोल बरामद किए है। पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए उनके छीपने की संभावित जगहों पर दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Youth shot in mutual transaction in Jaipur



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here