Home Crime जयपुर में ईडी ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल के पूर्व सदस्य महेश चंद शर्मा और बेटे मोहित को किया गिरफ्तार, 100 करोड़ की प्रोपर्टी का अंदेशा

जयपुर में ईडी ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल के पूर्व सदस्य महेश चंद शर्मा और बेटे मोहित को किया गिरफ्तार, 100 करोड़ की प्रोपर्टी का अंदेशा

0
जयपुर में ईडी ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल के पूर्व सदस्य महेश चंद शर्मा और
 बेटे मोहित को किया गिरफ्तार, 100 करोड़ की प्रोपर्टी का अंदेशा

[ad_1]

1 of 1

ED arrested former member of Indian Nursing Council, Mahesh Chand Sharma and son Mohit in Jaipur, fearing property worth Rs 100 crore - Jaipur News in Hindi





जयपुर। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल के पूर्व सदस्य महेश चंद शर्मा और उसके बेटे को शनिवार गिरफ्तार किया है।

प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत महेश चंद शर्मा और उसके बेटे मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उन पर ईडी की जांच में सहयोग नहीं करने और पूछताछ के लिए बुलाने पर पेश नहीं होने का आरोप था।

गौरतलब है कि भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने 29 अगस्त 2013 को महेश चन्द्र को एक अस्पताल के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों ने आरोपित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया था। उस दौरान भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों की ओर से पेश 3900 से ज्यादा पेज के चालान में बताया था कि 28 साल की नौकरी में शर्मा ने 44 लाख का वेतन पाया और 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जमा कर ली। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों के अनुसार यह तमाम संपत्ति अर्जित आय से 372.18 फीसदी ज्यादा है। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों की जांच में शर्मा और उसके परिवार की राज्य के 26 नर्सिंग कॉलेजों में पार्टनरशिप का खुलासा हुआ था।

इसके बाद प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने भी इस मामले में जांच शुरू की थी। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) को अपनी जांच में शर्मा के पास से 25 करोड़ की प्रोपर्टी के कागज मिले हैं और इसके अलावा भी प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) को संदेह है कि महेश चंद्र शर्मा के पास 100 करोड़ की प्रोपर्टी और हो सकती है। लेकिन शर्मा जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए नान-कॉपरेशन के चलते अब शर्मा और उनके पुत्र मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-ED arrested former member of Indian Nursing Council, Mahesh Chand Sharma and son Mohit in Jaipur, fearing property worth Rs 100 crore



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here