Home Crime जयपुर में फायरिंग में घायल हिस्ट्रीशीटर इंद्रजीत की मौत, मारी गई थी चार गोलियां

जयपुर में फायरिंग में घायल हिस्ट्रीशीटर इंद्रजीत की मौत, मारी गई थी चार गोलियां

0
जयपुर में फायरिंग में घायल हिस्ट्रीशीटर इंद्रजीत की मौत, मारी गई थी चार गोलियां

[ad_1]

1 of 1

Historyheater Inderjit injured in firing in Jaipur, four bullets were killed - Jaipur News in Hindi




जयपुर। गांधी नगर इलाके में झालाना कच्ची बस्ती के पास 31 अगस्त की रात हुई फायरिंग में घायल हिस्ट्रीशीटर इंद्रजीत की गुरुवार को मौत हो गई। हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर को चार गोली मारी थी। पुलिस मृतक के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपेगी।

एसएचओ अनिल जसोरिया ने बताया कि मृतक इन्द्रजीत खटीक झालाना कच्ची बस्ती गांधी नगर का रहने वाला था। वह गांधी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। 31 अगस्त की रात को बाइक पर आए बदमाश ऋषि ने अपने साथी के साथ मिलकर झालाना कच्ची बस्ती के पास स्थित पेट्रोल पम्प के सामने हिस्ट्रीशीटर इन्द्रजीत पर गोलियां दागी थी। चार गोली इन्द्रजीत के लगने पर बदमाश भागे, लेकिन ऋषि को लोगों ने पकड़ लिया।

गंभीर हालत में इन्द्रजीत खटीक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां गुरुवार दोपहर उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि रीड की हड्डी में लगी गोली से इंद्रजीत की मौत हुई है। पूछताछ में आरोपित ऋषि ने जेल में बंद बदमाश बंटी बदमाश के कहने पर हिस्ट्रीशीटर इन्द्रजीत पर फायरिंग की थी। पुलिस फरार साथी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Historyheater Inderjit injured in firing in Jaipur, four bullets were killed



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here