Home Crime जयपुर में बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर दो युवकों से छीना मोबाइल

जयपुर में बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर दो युवकों से छीना मोबाइल

0
जयपुर में बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर दो युवकों से छीना मोबाइल

[ad_1]

1 of 1

Bike riders in Jaipur swooped down and snatched two young men from mobile - Jaipur News in Hindi




जयपुर। शहर के माणकचौक व मोतीडूंगरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर दो युवकों से मोबाइल छीनकर ले गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती नाहरगढ निवासी राहुल ने माणकचौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्रवार रात करीब सवा दस बजे वह जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के सामने से जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए। बदमाशों ने झपट्टा मारकर राहुल के हाथ में लगा मोबाइल छीन लिया। शोर मचाकर पीछा करने पर बदमाश तेजी से आंखों से ओंझल हो गए।

इधर, मोतीडूंगरी थाने में रावणगेट झोटवाडा निवासी इन्द्र सिंह ने मामला दर्ज कराया है। देर शाम वह एसएमएस अस्पताल के गेट नंबर-5 के पास से जा रहा था। बाइक पर आए दो बदमाश उसके हाथ में लगा मोबाइल झपट्टा मारकर छीनकर ले गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार मोबाइल स्नेचरों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Bike riders in Jaipur swooped down and snatched two young men from mobile



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here