Home Crime जयपुर में भारी मात्रा में मिलावटी डीजल पकड़ा, तीन बदमाश गिरफ्तार, तीन ट्रक ट्रेलर व एक पिकअप जब्त

जयपुर में भारी मात्रा में मिलावटी डीजल पकड़ा, तीन बदमाश गिरफ्तार, तीन ट्रक ट्रेलर व एक पिकअप जब्त

0
जयपुर में भारी मात्रा में मिलावटी डीजल पकड़ा, तीन बदमाश गिरफ्तार, तीन ट्रक ट्रेलर व एक पिकअप जब्त

[ad_1]

1 of 1

Adulterated diesel caught in large quantity in Jaipur, three crooks arrested, three truck trailers and one pickup seized - Jaipur News in Hindi




जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने मिलवाटी डीजल कारोबारियों पर कार्रवाई कर मंगलवार रात को भारी मात्रा में डीजल पकड़ा है। पुलिस ने मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर तीन ट्रक टे्रलर व एक पिकअप को जब्त किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन ने बताया कि मामले में आरोपित महेन्द्र कुमावत (23) निवासी दहमी कला बगरू, सरजीत जाट (39) निवासी जयसिंहपुरा पनियाला कोटपूतली और रूपचन्द जाट (54) निवासी बानसूर अलवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पिकअप में कुल 4 ड्रम (800 लीटर) मिलावटी डीजल और डीजल डलवाने आए तीन ट्रक ट्रेलर को जब्त किया है।

कांस्टेबल मुकेश कुमार की सूचना पर दहमी बालाजी के पास एक होटल के पास देर रात पुलिस टीम पहुंची। पिकअप में रखे चार ड्रमों में भरे मिलावटी डीजल को तीन ट्रक ट्रेलर में डालने का बदमाश प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई कर चारों वाहन व मिलावटी डीजल को जब्त कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।

मोटे मुनाफे के लिए डाली फैक्ट्री – पूछताछ में सामने आया है कि बगरू रिको एरिया में नाले के पास बाबूलाल साहू की फैक्ट्री है। जिसमें मिलावटी डीजल का कारोबार किया जाता है। आरोपित सरजीत जाट और रूपचन्द जाट ने मिलावटी डीजल को फैक्ट्री से 44 रुपए प्रति लीटर में खरीदा और पिकअप गाड़ी में लोड कर हाईवे तक 300 रुपए भाड़े में लाया गया।

कम दाम में मिलावटी डीजल को फैक्ट्री से खरीदकर ट्रक ट्रेलर चालकों को कम दामों में बेच देते है। जिससे उनको मोटा मुनाफा होता है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Adulterated diesel caught in large quantity in Jaipur, three crooks arrested, three truck trailers and one pickup seized



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here