Home Crime जयपुर में लोन दिलाने के एवज में महिला से मांगी अस्मत

जयपुर में लोन दिलाने के एवज में महिला से मांगी अस्मत

0
जयपुर में लोन दिलाने के एवज में महिला से मांगी अस्मत

[ad_1]

1 of 1

Asked for woman to get loan in Jaipur - Jaipur News in Hindi




जयपुर। पर्सनल लोन दिलाने के एवज में एक महिला से फिजीकल रिलेशन की मांग कर दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चित्रकुट नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने बताया कि नेमी नगर विस्तार चित्रकुट नगर निवासी एक महिला ने मामला दर्ज कराया है। पर्सनल लोन की आवश्यकता के चलते उसके परिचित के माध्यम से नावेद नाम के व्यक्ति के मोबाइल नंबर मिले। मोबाइल नंबर पर संपर्क कर पर्सनल लोन दिलाने की कहा। लोन दिलाने के लिए दस्तावेज लेने की कहकर नावेद ने कॉल किया। जिसके बाद दस्तावेज लेने घर आया।

लोन के दस्तावेज लेते समय आरोपित नावेद ने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसने कहा कि आपका लोन करवा दूंगा उसके बदले मुझे आपसे और कुछ भी चाहिए। क्या चाहिए पूछने पर आरोपित नावेद ने कहा कि मैं फिजीकल रिलेशन बनाना चाहता हूं। जिसके बाद रोज कॉल कर होटल व फ्लैट पर ले जाने की कहकर फिजीकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाकर परेशान कर रहा है। परेशान होकर पीडि़ता ने आरोपित नावेद के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Asked for woman to get loan in Jaipur



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here