Home Crime जयपुर में 7 करोड़ रुपए का क्रिकेट सट्टा पकड़ा, गिरफ्तार 9 नामी सटोरियों से 37.50 लाख बरामद

जयपुर में 7 करोड़ रुपए का क्रिकेट सट्टा पकड़ा, गिरफ्तार 9 नामी सटोरियों से 37.50 लाख बरामद

0
जयपुर में 7 करोड़ रुपए का क्रिकेट सट्टा पकड़ा, गिरफ्तार 9 नामी सटोरियों से 37.50 लाख बरामद

[ad_1]

1 of 1

7 crore rupees cricket betting caught in Jaipur, 37.50 lakhs recovered from 9 prominent bookies arrested - Jaipur News in Hindi




जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की क्राईम ब्रांच टीम ने रविवार रात प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई कर 7 करोड़ रुपए का क्रिकेट सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से साढ़े 37 लाख रुपए व सट्टा उपकरण बरामद किया गया है। पुलिस टीम आरोपित सट्टोरियों से पूछताछ कर रही है।

एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-10 प्रताप नगर में कुख्यात कंपनी डायमण्ड एक्सचेंस की वेबसाईट से डाटा चोरी कर करोड़ों रुपए के सट्टे की खाईवाली का कार्य हो रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने देर रात कार्रवाई कर दबिश दी।

पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपित अंकित जैन उर्फ छोटू उर्फ लक्की (25) निवासी जनता कॉलोनी देवली टोंक, प्रदीप जैन (28) निवासी बुद्धसिंहपुरा सांगानेर, योगेश जैन (28) निवासी देवली टोंक हाल सरस्वती नगर जवाहर सर्किल, मनीष बेदी (32) निवासी हनुमान नगर भीलवाडा हाल बुद्धसिंहपुरा सांगानेर, नितीन कुमार जैन (30) निवासी केकडी अजमेर हाल सेक्टर-10 प्रताप नगर, अतुल मंगल (31) निवासी देवली टोंक हाल सेक्टर-10 प्रताप नगर, शुभम जैन (20) निवासी सेक्टर-17 प्रताप नगर, रवि कुमार जैन (30) निवासी देवली टोंक हाल सेक्टर-17 प्रताप नगर और आशीष जैन (28) निवासी देवली टोंक को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके कब्जे से 37 लाख 50 हजार रुपए, 3 बाइक, 4 स्कूटी, एक एक्सयूवी कार, 2 लेपटॉप, 13 मोबाइल, चार्जर, वाईफाई, हार्डडिस्क, 3 एलईडी व अन्य उपकरण बरामद किया है। आरोपितों से जब्त लेपटॉप में करीब 7 करोड़ रुपए का सट्टा हिसाब-किताब मिला है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-7 crore rupees cricket betting caught in Jaipur, 37.50 lakhs recovered from 9 prominent bookies arrested



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here