Home Crime जयपुर शहर के 55 थाना क्षेत्रों में 393 जगह लगा आंशिक कर्फ्यू , बढा दायरा

जयपुर शहर के 55 थाना क्षेत्रों में 393 जगह लगा आंशिक कर्फ्यू , बढा दायरा

0
जयपुर शहर के 55 थाना क्षेत्रों में 393 जगह लगा आंशिक कर्फ्यू , बढा दायरा

[ad_1]

1 of 1

Partial curfew, increase in scope for 393 places in 55 police station areas of Jaipur city - Jaipur News in Hindi




जयपुर। जयपुर शहर में कोविड-19 वायरस से संक्रमण को रोकने का प्रशासन की ओर से प्रयास जारी है। शहरभर के 55 थाना क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है। इन विभिन्न-विभिन्न थाना क्षेत्रों के 291 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कफ्र्यू लगाया गया है, जहां कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले है।
कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्कवॉड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाड़ी रानी, जेब्रा एवं घुड़सवार पुलिस टीम की ओर से निरंतर गश्त कर निगरानी रखी जा रही है।

यहां लगा हुआ है कफ्र्यू –

जयपुर के उत्तर जिले के 12 थाना क्षेत्र के 118 स्थान :
रामगंज में 10 जगह, माणकचौक में 1, सुभाषचौक में 11, ब्रह्मपुरी में 17, नाहरगढ़ में 9, भट्टाबस्ती में 9, शास्त्री नगर में 28, विद्याधर नगर में 23, आमेर में 2, कोतवाली में 2, संजय सर्किल में 2 व गलतागेट में 5 जगह आंशिक कफ्र्यू लगा हुआ है।

जयपुर के पूर्व जिले के 14 थाना क्षेत्र के 94 स्थान :
आदर्श नगर में 16, खोह नागोरियान में 6, मालपुरा गेट में 9, लालकोठी में 2, गांधी नगर में 7, मालवीय नगर में 4, बस्सी में 5, सांगानेर में 10, जवाहर नगर में 18, जवाहर सर्किल में 3, प्रताप नगर में 4, रामनगरिया में 4, मोतीडूंगरी में 8 व कानोता में 3 जगह आंशिक कफ्र्यू लगा हुआ है।

जयपुर के पश्चिम जिले में 16 थाना क्षेत्र के 90 स्थान :
मुरलीपुरा में 8, झोटवाडा में 3, हरमाड़ा में 4, महेन्द्रा सेज में 1, चित्रकुट में 26, बनीपार्क में 4, करणी विहार में 10, वैशाली नगर में 10, करधनी में 9, कालवाड़ में 1, भांकरोटा में 2, विश्वकर्मा में 2, सिंधीकैम्प में 1, बगरू में 2, चौमूं में 1 व सदर में 7 जगह आंशिक कफ्र्यू लगा हुआ है।

जयपुर के दक्षिण जिले में 13 थाना क्षेत्र के 95 स्थान :
सोडाला में 10, शिप्रापथ में 13, मानसरोवर में 12, ज्योति नगर में 5, श्याम नगर में 11, महेश नगर में 9, मुहाना में 19, अशोक नगर में 3, चाकसू में 2, विधायकपुरी में 7, कोटखावदा में 2, शिवदासपुरा में 1 व सांगानेर सदर में 1 जगह आंशिक कफ्र्यू लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Partial curfew, increase in scope for 393 places in 55 police station areas of Jaipur city



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here