Home Crime दिल्ली पुलिस ने ठगों का किया भंडाफोड़ : 3000 लोगों से ठगी का शक, आरोपियों से पूछताछ जारी

दिल्ली पुलिस ने ठगों का किया भंडाफोड़ : 3000 लोगों से ठगी का शक, आरोपियों से पूछताछ जारी

0
दिल्ली पुलिस ने ठगों का किया भंडाफोड़ : 3000 लोगों से ठगी का शक, आरोपियों से पूछताछ जारी

[ad_1]




दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने क्राइम की नई मोड ऑपरेंडी का भंडाफोड़ किया है। पकड़ गए बदमाश बीमा के नाम पर लोगों को धोखा देकर ठगी करते थे। ये खुद को वित्त मंत्रालय, आरबीआई और आर्मी के अधिकारी बताते हैं।
दिल्ली पुलिस में आईएफएसओ यूनिट के अधिकारी प्रशांत गौतम ने बताया कि हमने मास्टरमाइंड महताब आलम, सरताज खान, मोहम्मद जुनैद और दीन मोहम्मद को गिरफ़्तार किया है। इन आरोपियों से 3000 लोगों का डेटा और बैंक अकाउंट रिकवर किया है। पुलिस अब यह तहकीकात कर रही है कि देशभर में इन लोगों ने कितने लोगों के साथ ठगी की है। ठगी की रकम कितनी है? आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि ये आरोपी बीमा करने के नाम पर धोखाधड़ी करते खुद को वित्त मंत्रालय, आरबीआई या आर्मी के अधिकारी बताते थे। पुलिस को इनके बारे में सूचना मिलने पर इनके कामकाज, कांटेक्ट नंबर पर निगरानी रखी गई। इसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया। ये खत के जरिये अपने शिकार से संपर्क करते थे। इस खत पर वित्त मंत्री का फर्जी हस्ताक्षर होता था। इसके बाद ही वे अपने शिकार से अन्य डिटेल मांगते थे।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here