Home Crime फर्जी कॉल सेंटर बना अमेरिकी लोगों को ठग रहे थे: नागालैंड-मणिपुर की 4 युवतियों समेत 16 गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर बना अमेरिकी लोगों को ठग रहे थे: नागालैंड-मणिपुर की 4 युवतियों समेत 16 गिरफ्तार

0
फर्जी कॉल सेंटर बना अमेरिकी लोगों को ठग रहे थे: नागालैंड-मणिपुर की 4 युवतियों समेत 16 गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

Fake call centers were duping Americans: 16 including 4 girls from Nagaland-Manipur arrested - Udaipur News in Hindi




उदयपुर। फर्जी कॉल सेंटर पर अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 4 युवतियों सहित 16 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल व अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि सोमवार रात एसएचओ संजीव स्वामी को डीएसटी टीम से सूचना मिली की ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस रोड स्थित होटल अन्नपूर्णा में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित है। सूचना पर होटल के दो कमरों को देखा तो कुछ युवक-युवतियां लेपटॉप पर काम करते हुए हैडफोन लगाकर किसी से अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे।
उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में पूछताछ की तो सभी ने बताया की यह कमरे रामसिह उर्फ मामु पुत्र समुजी निवासी धमसीन जिला जालौर के नाम से बुक करवाये गये हैं। रामसिंह ने ही हमें उदयपुर के इस होटल में अवैध कॉल सेन्टर चलाने के लिए लेकर आया है। जिसमें हम इंटरनेट कॉल के जरिये ठगी करते हैं।
रामसिंह अपने सर्वर से अमेरिकी नागरिकों के सिस्टम पर सन्दिग्ध एक्टिविटी का मेल भेजता है। फिर उनसे ठगी की जाती है।
इस घटना में अमेरिकी नागरिकों द्वारा की गई किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान शिकायत पर टारगेट को वे लोग अपने सर्वर पर जोड़ उनको धोखा देते हैं। इनके कब्जे से 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल, 5 लेपटॉप, चार्जर व हैडफोन इत्यादी मिले हैं। सभी ने पूछताछ में यह कॉल सेन्टर रामसिह उर्फ मामु द्वारा चलाना बताया।
अभियुक्त मुगाई निवासी दिमापुर नागालैण्ड, चार्लटन निवासी सिलोंग मेघालय, कशिश निवासी फरीदाबाद, हरियाणा, थानयेम उर्फ मार्टीन कोहिमा निवासी नागालैण्ड, वारेन उर्फ वरूण निवासी फरीदाबाद, हरियाणा, टोवीटो निवासी दिमापुर, नागालैण्ड, ऐश्वर्य बाथम निवासी इन्दौर, मध्यप्रदेश, जतिन आनन्द शर्मा निवासी पोंडी, डुगरी, उत्तराखण्ड हाल मुम्बई, प्रितेश चौहान निवासी राजकोट, अरूण यादव निवासी जिला फरीदाबाद हरियाणा, मोईनुल जुनैद अली निवासी जिला बोंगाईगांव असम, राहुल पुत्र निशान्त निवासी खासी मेघालय, खुशी रंधावा निवासी खासी, मेघालय, मुस्कान कौर निवासी खासी, मेघालय, विफ्रे नुखा उर्फ विप्स निवासी साउथ कोहिमा, नागालैण्ड और सीमा मेरी पत्नी निवासी शिलोंग मेघालय को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


Web Title-Fake name facilities had been duping Americans: 16 together with 4 ladies from Nagaland-Manipur arrested


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here