Home Crime बिहार : चोरों ने घर में खाना बनाकर खाया और नकद सहित उड़ा लिए 10 लाख की संपत्ति

बिहार : चोरों ने घर में खाना बनाकर खाया और नकद सहित उड़ा लिए 10 लाख की संपत्ति

0
बिहार : चोरों ने घर में खाना बनाकर खाया और नकद सहित उड़ा लिए 10 लाख की संपत्ति

[ad_1]

1 of 1

Bihar: Thieves cooked food at home and took away property worth 10 lakhs including cash - Patna News in Hindi




मुज़फ़्फ़रपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बेखौफ चोरों ने दो बंद घरों में न केवल हाथ साफ किया बल्कि रसोई घर में घुसकर खाना बनाकर भी खाया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, बसंतपुर पट्टी गांव के मलंग चौक के समीप चंदेश्वर राय एवं रघुनाथ पंडित के घर में सोमवार की देर रात अज्ञात चोर घुस गए और नकद सहित अन्य सामानो पर हाथ साफ किया।

बताया जाता है कि चंद्रेश्वर राय का परिवार घर बंद कर कहीं अन्यत्र गया था। इसी क्रम में चोर घर में ताला तोड़कर घुसे और पहले किचेन में जाकर खाना बनाया और आराम से खाया।

इसके बाद अन्य कमरों में रखे कीमती सामानों को अपने साथ लेते गए।

चोरों ने उसी रात रघुनाथ पंडित के घर को भी निशाना बनाया है और कीमती रखे सामान उड़ा ले गए।

बताया गया कि चोर गहने, कपड़ा और नगदी के साथ साथ बर्तन भी उठा कर ले गए।

अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों के हाथ नकद सहित 10 लाख रुपए से ज्यादा के सामान हाथ लगे हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

सरैया के थाना प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Bihar: Thieves cooked meals at residence and took away property value 10 lakhs together with money


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here