Home Crime बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से करोड़ों की हेरोइन बरामद की

बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से करोड़ों की हेरोइन बरामद की

0
बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से करोड़ों की हेरोइन बरामद की

[ad_1]

1 of 1

BSF recovered heroin worth crores from India-Pakistan border - Amritsar News in Hindi




नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से जवानों ने करीब 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। जप्त हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार लगभग 1.30 बजे पंजाब में अमृतसर जिले के दल्ला राजपूत गांव में एक विशेष सूचना के आधार पर जवानों ने गश्त के दौरान एक खेती के खेत में 1 पैकेट संदिग्ध वस्तु देखी। पैकेट को बरामद कर लिया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी।

बीएसएफ ने बताया कि बरामद किए गए पैकेट को खोलकर देखने पर उसमें से सफेद कपड़े में लिपटे 2 और पैकेट निकले। दोनों पैकेट में तकरीबन 2 किलोग्राम हेरोइन मौजूद थी। हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। फिलहाल इलाके में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं ये हेरोइन तस्करों ने ड्रोन के जरिए सीमा पार से तो नहीं भेजी थी।
–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here