[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 16 जनवरी 2023 3:48 PM
भिंड | मध्यप्रदेश के भिंड जिले में चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक गुट के तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस की तैनाती कर दी गई है। यह मामला भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के पचोर गांव का है, यहां पर पूर्व सरपंच पूनम के पति निशांत त्यागी और हाकिम सिंह त्यागी के बीच सरपंच चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी। इसी के चलते दोनों में तनाव था। निशांत और उसके समर्थकों ने रविवार को खेत पर जाकर हाकिम सिंह त्यागी, गुल्लू त्यागी और पिंकू त्यागी को गोलियों से भून दिया।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने इस बात की पुष्टि की है कि चुनाव को लेकर दो गुटों में विवाद था और उसके बाद ही यह गोलीबारी हुई है।
कहा जा रहा है दोनों गुटों में चुनाव के बाद से तनातनी चल रही थी और पहले भी उनके बीच आपस में विवाद हो चुका था, मगर रविवार को यह खूनी खेल में बदल गया। इस गोलीबारी में कुल तीन लोग मारे गए। घटना के बाद से इलाके में तनाव है और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-3 folks killed attributable to election rivalry in Bhind, stress unfold within the space
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link