Home Crime यूपी की बाराबंकी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के नेटवर्क को किया ध्वस्त

यूपी की बाराबंकी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के नेटवर्क को किया ध्वस्त

0
यूपी की बाराबंकी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के नेटवर्क को किया ध्वस्त

[ad_1]

1 of 1

Big action by UP Barabanki Police illegal weapons network destroyed - Bareilly News in Hindi




बाराबंकी। लोकसभा चुनाव से पहले बाराबंकी जिले में अवैध हथियारों की फैक्ट्री भी फलने-फूलने लगी है। बाराबंकी पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ इनका भंडाफोड़ करके अपराधियों पर नकेल कस रही है।

इसी कड़ी में बाराबंकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह जिले में अवैध हथियारों को बनाकर लोगों को सप्लाई कर रहा था।

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने देवा में अवैध असलहों को बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि रामसनेही घाट के सिसौना रोड स्थित हथौधा गांव में एक गिरोह अवैध असलहों का निर्माण कर नौजवानों को तीन हजार रूपये में बेच रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शिवगढ़ सिसौना के जंगल से असलहों को बनाने वाले अपराधी सीतापुर निवासी चन्द्रिका को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कारतूस और दस असलहे सहित उपकरण के साथ ही सात अर्धनिर्मित असलहों को बरामद किया।

एसपी के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रिका का आपराधिक इतिहास रहा है। वह तीन बार जेल की सजा भी काट चुका है और सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके उपर एक दर्जन से अधिक लूट ,चोरी और अवैध असलहों को बनाने का मुकदमा दर्ज है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसे गोविंद नाम के व्यक्ति ने बीस असलहों को बनाने का ठेका दिया था। इन असलहों को गोविंद तीन हजार रूपये में बेचकर मुनाफा कमा रहा था। गोविंद का भी अपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल, पुलिस गोविंद के मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाल रही है।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here