Home Crime साइबर ठगी के दो पीड़ितों के 2.35 लाख रुपये रिकवर कर कराये रिफण्ड

साइबर ठगी के दो पीड़ितों के 2.35 लाख रुपये रिकवर कर कराये रिफण्ड

0
साइबर ठगी के दो पीड़ितों के 2.35 लाख रुपये रिकवर कर कराये रिफण्ड

[ad_1]

1 of 1

Rs 2.35 lakh recovered and refunded to two victims of cyber fraud - Baran News in Hindi





बारां ।
जिले की साइबर थाना पुलिस ने साईबर ठगी के शिकार हुए दो पीड़ितों के 2.35 लाख रुपए रिकवर करा वापस पीड़ितों के बैंक खातों में रिफंड करवाए हैं। बिजली का बिल पेंडिंग होने और क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर दोनों से ऑनलाइन ठगी की गई थी।

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले में 2 जनवरी को ही साइबर पुलिस थाना का शुभारंभ हुआ था। इन 2 महीनों में साइबर ठगी के 6 मुकदमे पंजीबद्ध किए गए। जिनका अनुसंधान किया जा रहा है। नाकोड़ा कॉलोनी निवासी पीड़ित गिरिराज प्रसाद से बिजली का बिल पेंडिंग होने के नाम पर 74100 रुपये की ठगी हुई, वही केका खेड़ी मांगरोल निवासी हरि शंकर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने का झांसा देकर 161000 रुपये की ठगी हुई थी।

साइबर थाना थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह आरपीएस की टीम ने पीड़ित व लाभान्वित बैंक खातों की डिटेल प्राप्त कर ठगी गई रकम को फ्रीज करवाया। संबंधित बैंक से संपर्क कर ठगी की संपूर्ण रकम 235000 रुपये वापस दोनों पीड़ितों के बैंक खातों में रिफंड करवाई गई।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here