Home Crime सामाजिक सुरक्षा पेंशन में फर्जीवाड़ा करने का आरोपी ईमित्र संचालक गिरफ्तार

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में फर्जीवाड़ा करने का आरोपी ईमित्र संचालक गिरफ्तार

0
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में फर्जीवाड़ा करने का आरोपी ईमित्र संचालक गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

Emitra operator accused of forgery in social security pension arrested - Barmer News in Hindi




बाड़मेर । फर्जी आधार व जन आधार कार्ड बना सामाजिक सुरक्षा पेंशन के गलत फॉर्म अपलोड कर नियम विरुद्ध खाताधारकों को लाभ दिलाने के लिए सरकारी रकम के दुरुपयोग के आरोप में पुलिस ने ई-मित्र संचालक गोरखा राम जाट पुत्र रेखा राम निवासी इशरोल थाना चौहटन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज तैयार करने में प्रयुक्त एक कंप्यूटर और प्रिंटर भी जब्त किया गया है।
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि फर्जीवाड़ा के संबंध में मानपुरा निवासी बाबूराम जाट द्वारा जेएम कोर्ट चौहटन में परिवाद पेश किया था। परिवादी ने गेना राम, ईमित्र संचालक गोरखा राम व अन्य द्वारा मिलीभगत कर फर्जी व कूट रचित आधार- जन आधार कार्ड बनाकर खाताधारकों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के फॉर्म गलत तरीके से ऑनलाइन अपलोड कर नियम विरुद्ध खाताधारकों को लाभ दिलाने के लिए सरकारी राशि का दुरुपयोग किए जाने संबंधित आरोप लगाया गया था।

परिवाद पर थाना बाखासर में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह व सीओ धर्मेंद्र डूकिया के सुपरविजन तथा थानाधिकारी सूरजभान सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस ने ई-मित्र संचालक गोरखा राम जाट को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here