Home Crime हिन्दू और ईसाई धर्म के प्रचार को लेकर हुई घटना पर मुकदमा दर्ज

हिन्दू और ईसाई धर्म के प्रचार को लेकर हुई घटना पर मुकदमा दर्ज

0
हिन्दू और ईसाई धर्म के प्रचार को लेकर हुई घटना पर मुकदमा दर्ज

[ad_1]

1 of 1

Case registered for the incident related to promotion of Hindu and Christian religion - Hanumangarh News in Hindi




हनुमानगढ़। पीलीबंगा क्षेत्र के गंगा मैरिज पैलेस मण्डी में रविवार को झगडे की सूचना मिलने पर थानाधिकारी विजय कुमार मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। जहां ईसाई समुदाय द्वारा किए जा रहे सत्संग में स्थानीय लोगों द्वारा जबरन धर्मांतरण करने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगडा हो रहा था।
थानाधिकारी द्वारा मौके पर दोनों पक्षों को समझाइश कर रवाना किया और 7 व्यक्तियों को शांति भंग में थाने लाया गया। झगडे में सैमुअल मसीह के चोट लगने के कारण सरकारी अस्पताल पीलीबंगा भिजवाया गया।
घटना के संबंध में परिवादी प्रमोद मावर पुत्र इन्द्राज धाणक निवासी वार्ड नम्बर 7 मण्डी पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि उसे 7 जुलाई को ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे हरबंस सिंह ने बताया कि रविवार को गंगा मैरिज पैलेस में ईसाई धर्म का बहुत बड़ा कार्यक्रम है। इसमें हिन्दू और सिक्ख धर्म के बहुत से लोग ईसाई बनेंगे। क्योंकि यीशु जी में इतनी शक्ति है कि वे सबका दुःख दर्द दूर कर रहे हैं। जब वह 10.15 बजे गंगा मैरिज पैलेस पहुंचा तो वहां मौजूद हरबंस मसीह वगैरह ने कहाकि आपको 5 लाख रूपए देंगे ईसाई बन जाओ। उसके मना करने पर जातिसूचक गालियां निकाली। रिपोर्ट पर आईपीसी व एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी रावतसर के सुपुर्द किया गया।
इसी क्रम में परिवादी हरबंश लाल पुत्र ईकबाल चंद निवासी वार्ड नम्बर 3 पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि वह अंकुर नरूला मनिस्ट्री संस्था जालंधर पंजाब में पीलीबंगा शाखा का प्रभारी है, जो प्रभु ईशा मसीह के प्रवचनों का प्रचार प्रसार करती है। रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक गंगा मैरिज पैलेस में उक्त संस्था द्वारा जालंधर से आनॅलाइन प्रसारण चल रहा था।
इसी दौरान करीब 11.30 बजे इन्द्रजीत नंदीवाल, विक्रम इन्दोरा, आयुष बिहारी, संजु पण्डित व करीब 250-300 नौजवान लड़के मुंह ढककर हाथ में लोहे की पाईपें, लाठियां, डन्डे लेकर जबरन गंगा पैलेस में घुस गए और सत्संग सुनने वालों पर हमला कर दिया। मारपीट की और आयोजन स्थल पर कुर्सियां, साउण्ड सिस्टम व श्रद्धालुओं के वाहनों के साथ तोडफोड करते हुए धर्म शास्त्र पवित्र बाइबल को फाड़कर बेअदबी कर दी।

इस झगड़े में शैमुअल मशीह निवासी राजसमंद, सतपाल निवासी मंडी पीलीबंगा व अन्य करीबन 15-20 लोगों के चोटें लगी है। रिपोर्ट पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है तथा निगरानी जारी है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Case registered for the incident associated to promotion of Hindu and Christian faith


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here