Home Crime AGTF की कार्रवाई : कृपाल जघीना हत्याकांड में वांछित गैंगस्टर कौशलेंद्र उर्फ कौशल हथियार सहित गिरफ्तार

AGTF की कार्रवाई : कृपाल जघीना हत्याकांड में वांछित गैंगस्टर कौशलेंद्र उर्फ कौशल हथियार सहित गिरफ्तार

0
AGTF की कार्रवाई : कृपाल जघीना हत्याकांड में वांछित गैंगस्टर कौशलेंद्र उर्फ कौशल हथियार सहित गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

AGTF action: Gangster Kaushalendra alias Kaushal, wanted in Kripal Jaghina murder case, arrested along with weapons - Bharatpur News in Hindi













भरतपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अटलबन्ध पुलिस की टीम ने भरतपुर जिले में बड़ी कार्रवाई कर बहुचर्चित कृपाल जघीना हत्याकांड में वांछित 5 हजार के इनामी गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीटर कौशलेंद्र उर्फ कौशल (30) निवासी हन्तरा थाना अटलबन्ध को अवैध हथियारों सहित पकड़ा है। बदमाश के पास से टीम ने एक देशी पिस्टल मय पांच कारतूस, दो खाली मैगजीन, दो देशी कट्टे 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि आईजी प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन एवं एसपी करण शर्मा व एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के समन्वय तथा एसआई नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह व बृजेश कुमार को इनामी अपराधियों की सूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए भरतपुर रेंज की ओर रवाना किया गया था।
एडीजी एमएन ने बताया कि सूचना संकलन के दौरान एजीटीएफ टीम को सूचना मिली कि कौशलेंद्र उर्फ कौशल किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए अन्य बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाला है। आसूचना डवलप कर एसएचओ अटलबन्ध मनीष शर्मा मय जाब्ते को साथ लेकर टीम ने अलख झलख बगीची क्षेत्र से इनामी बदमाश कौशलेंद्र उर्फ कौशल को अवैध हथियारों की खेप सहित दबोच लिया।
एमएन ने बताया कि इनामी गैंगस्टर कौशलेंद्र उर्फ कौशल, कृपाल जघीना व वरुण चौधरी अजमेर के बीच भरतपुर में वर्चस्व को लेकर आपस में गैंगवार चल रही है। इसके कारण जिले में कानून व्यवस्था प्रभावित रहती है। कौशलेंद्र की गिरफ्तारी होने से आम जन में पुलिस का इकबाल बुलंद होगा।
एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में एजीटीएफ के एसआई नरेंद्र सिंह, एएसआई शैलेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह, हैड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र, बृजेश कुमार, महेंद्र सिंह एवं संजय कुमार की विशेष भूमिका रही। स्थानीय पुलिस टीम में एसएचओ अटल बंद मनीष शर्मा, कांस्टेबल हरवेन्द्र सिंह, अंकित, करतार, विनीत कुमार और देवेंद्र कुमार शामिल थे।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


Web Title-AGTF motion: Gangster Kaushalendra alias Kaushal, wished in Kripal Jaghina homicide case, arrested together with weapons


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here