Home Crime लोहरदगा में क्रशर प्लांट में बमबारी करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार

लोहरदगा में क्रशर प्लांट में बमबारी करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार

0
लोहरदगा में क्रशर प्लांट में बमबारी करने वाले चार नक्सली गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

Four Naxalites who bombed the crusher plant in Lohardaga arrested - Ranchi News in Hindi




रांची। झारखंड के लोहरदगा जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के चार हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन नक्सलियों ने हाल में स्टोन चिप्स क्रशर प्लांट में बमबारी की थी और प्लांट के संचालक से छह लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी। इसके अलावा कई अन्य वारदात में भी अंतर लिप्त थे। लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार नक्सलियों में प्रवीण कुमार उर्फ दिलीप, राम प्रवेश सिंह, सुनील कुमार साहू के साथ एक नाबालिग शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर एक बम और चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। ये सभी पीएलएफआई के हार्डकोर एरिया कमांडर कृष्णा यादव के दस्ते के साथ काम करते थे।

बताया गया कि नक्सलियों ने कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू स्थित क्रेशर बमबारी की थी, जिसके बाद कई इलाके में स्टोन चिप्स क्रशर के कई प्लांटों में काम ठप पड़ गया था। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिलाकर काम शुरू करा दिया था। इसके पहले कुडू थाना पुलिस ने 9 फरवरी को पीएलएफआई के दो हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा के साथ कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई थी।
–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here